लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुए मोटरसाइकिल चोरी की है।
थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिर तारी के लिए इलाके में स्थित हरिनगर चौराहे के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया।
चौराहे के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हरिनगर नियर प्लास्टिक फैक्ट्री निवासी शिवम कश्यप बताया है।
शॉर्ट सर्किट से गौशाला में लगी भीषण आग, चार गोवंशीय पशु जलकर मौत
आरोपित के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुई बाइक चोरी की आरोपित ने इलाके से ही बरामद हुई मोटरसाइकिल चोरी की थी। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।