Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोमती नदी में मिले शव के मामले में युवक गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। हसनगंज थाना क्षेत्र में 11 दिन से लापता एक किशोर का शव गुरुवार को गोमती नदी में मिला था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

गोकरननाथ मार्ग रोड निवासी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मनोज का बेटा आयुष (15,) बीते वर्ष 25 दिसम्बर 2022 क्रिससस के दिन दोस्तों संग घूमने के लिए घर से गया था। पिता ने बताया कि साढ़े आठ बजे तक बेटे से मोबाइल पर बात हुई, उसके बाद उसका नम्बर बंद हो गया। देर रात तक जब वो नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अगले दिन बेटे की गुमशुदगी का मुकदमा थाने में दर्ज कराया।

लापता किशोर का शव 11 दिनों के बाद गुरुवार को गोमती नदी में उतराता हुआ मिला था। परिवार के लोगों ने बेटे की हत्या के खुलासे को लेकर शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया था। हसनगंज पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर पीड़ित परिवार को शांत कराया था।

इस घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक हसनगंज ने बताया कि परिवार ने जो आरोप लगाया है उसे संज्ञान में लेकर मामले की जांच की गई। शुक्रवार को हत्या के आरोप में किशोर के दोस्त विकास ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने बताया कि क्रिसमस वाली रात मैं और आयुष ने नदी किनारे स्मैक पी।

जब ज्यादा नशा हो गया तो वह उससे घर चलने की बात कही, जिस पर आयुष ने गाली-गलौच शुरू कर दी। इस पर उसने उसे धक्का दे दिया और आयुष नदी में जा गिरा। डर के मारे वह मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया। गुरुवार को जब आयुष की लाश मिली तो वह डर गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version