Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ढाई किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

arrested

arrested

बलिया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके चलते बिहार बार्डर से लगे नरही थाने की पुलिस ने ढाई किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह बीती रात चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उजियार घाट तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा तो दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम गाजीपुर के भांवरकोल निवासी सोनू यादव बताया है। उसके कब्जे से काले रंग के बैग में दो किलो 600 ग्राम अवैध गांजा और एक चाकू बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोनू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version