फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना मटसैना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक शातिर युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया, जो सिलाई मशीन तैयार कर नामी कम्पनियों के स्टीकर लगाकर बाजार में बेचता था।
पुलिस ने बताया कि युवक के कब्जे से 74 निर्मित और अर्द्ध निर्मित सिलाई मशीनें और करीब 1500 विभिन्न कंपनियों के स्टीकर भी बरामद किए गए हैं। वैधानिक कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा गया है।
पुलिस ने गुरुवार को मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गांव नगला मुल्ला में छापा मार कार्रवाई करते हुए युवक माहिर अली को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से कुल 74 सिलाई मशीन बरामद की गई है जिसमें 66 बनी हुई है बाकी अर्द्ध र्निर्मित है। मौके पर विभिन्न कंपनियों के स्टीकर भी बरामद किए गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से बजाज, उषा, सिनी, गोदरेज, सुजाता आदि नाम के शामिल हैं।
गिरफ्तार माहिर अली ने बताया कि वह इन नाम के नक़ली स्टीकरों को लगाकर मशीनों को बाजार में बेचता था। पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) माहिर अली के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।