दीवाली के पहले चैक पुलिस ने बेनियाबाग स्थित रामसिंह अखाड़े के समीप एक युवक को गिरफ्तार कर वाहन पर लदा 21 कार्टूनों में भरा सात कुंतल अवैध पटाखा बरामद किया है। शनिवार को पुलिस की कार्यवाही से अवैध पटाखा का कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पियरी चौकी प्रभारी क्षेत्र में हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सटीक जानकारी हुई कि दालमंडी में अवैध पटाखे की एक बड़ी खेप एक दुकानदार के यहां जाने वाली है।
एक युवक वाहन में कार्टूनों में भरा अवैध पटाखा लेकर रामसिंह अखाड़े के पास मौजूद है। चैकी प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही कर युवक को दबोच लिया।
वाहन से तलाशी लेने पर 21 कार्टूनों में भरा कुल सात कुंतल अवैध पटाखा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम दीपक बताया । पुलिस इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।