ऋषिकेश। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) पर मंगलवार को एक युवक ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। यह नहीं हमलावर युवक ने मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी के कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने हमलावर को अपनी हिरासत में ले लिया है।
आज दोपहर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) अपने घर से परमार्थ निकेतन में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे थे कि इसी दौरान हरिद्वार रोड पर जाम लगने के कारण उनके काफिले के वाहन रुके हुए थे। इसी दौरान एक युवक उनकी गाड़ी के पास आया और उनसे गाली-गलौज करने लगा।
जैसे ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नीचे उतरे तो युवक ने उन पर हमला कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस पर उनका सुरक्षाकर्मी जब बीच-बचाव करने के लिए आया तो युवक ने उस पर भी हमला कर उसकी वर्दी फाड़ दी। इसके बाद घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद हमलावर युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।
हमले के बाद शहरी विकास मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनके ऊपर हमला करने वाला युवक स्थानीय है ,जो समय-समय पर उनका विरोध करते हुए उनके विरुद्ध माहौल बनाता रहता है। उन्होंने बताया कि शहर के मामलों को लेकर आरोपित युवक ने कई बार उन्हें फोन भी किया था, जिसकी शिकायत पर उन्होंने उसकी समस्याओं का समाधान भी किया था, लेकिन आज उसका अचानक इस प्रकार हमला किया जाना, उनकी समझ से बाहर है।
Go First की सभी फ्लाइटें दो दिन के लिए कैंसिल, सामने आई ये बड़ी वजह
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि युवक राजनीति का शिकार होकर इस तरह की घटनाएं कर रहा है लेकिन आज वह उस समय भौंचक्के रह गए जब उसने उनके काफिले के वहां रुकने के बाद उनसे गाली गलौज करते हुए उनसे ही मारपीट शुरू कर दी। उस युवक ने उनके ही नहीं बल्कि उनके सुरक्षाकर्मी के भी कपड़े फाड़ दिए। उनकी जेब में रखा सामान भी गायब है। उन्होंने कहा कि इस मामले जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। हमलावर को पुलिस के हिरासत में ले लिए जाने से उसका पक्ष सामने नहीं आ पाया है।