बुलंदशहर। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खवेषज्ञान में मामूली विवाद को लेकर एक युवक पर दबंगों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक पर हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक हमलावर पीड़ित युवक पर हमला करता नजर आ रहा है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां से युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पूरे मामले में सीओ खुर्जा संग्राम सिंह का कहना है कि एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
घायल युवक का उपचार जारी है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, मामला दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।