Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समाधान दिवस पर युवक ने मारा खुद को चाकू, मचा हड़कंप

Murder

Murder

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह तहसील में शनिवार को समाधान दिवस ( Samadhan Diwas) के दौरान समस्या के समाधान को लिए आए फरियादी युवक ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के समक्ष खुद को चाकू मारकर आत्महत्या (Suicide) का प्रयास किया।‌

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के पिण्डहरा गांव निवासी सनोज कुमार का पट्टीदार से छज्जा निकालने का विवाद चला रहा था, जिसके निस्तारण हेतु वो अपनी मां के साथ बांसडीह तहसील आया हुआ था, जहां पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा तथा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार भी पहुंचे हुए थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अधिकारियों से बातचीत के दौरान सनोज उग्र हो गया ‌तथा उसने प्रार्थना पत्र में छुपा कर रखे एक छोटे से चाकू से खुदपर दो बार प्रहार कर लिया। पुलिस बल द्वारा उसको तुरन्त पकड़कर उससे चाकू छीना गया एवं उसे तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले जाया गया।

मामले में पूर्व में जब थाने पर दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया गया था तब भी सनोज कुमार ने अपने को फांसी लगा लेने की धमकी दी थी।

जिलाधिकारी ने बताया कि मामले में उपजिलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक बांसडीह की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण को निस्तारित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। सनोज की वर्तमान स्थिति ठीक है, उसे हल्की चोट आई है, डॉक्टर ने कहा है कि सनोज ठीक है और घर जा सकता है।

Exit mobile version