गया। बिहार में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल मोहल्ले में युवक आदित्य कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर (Beaten) हत्या कर दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पी.एन. साहू ने शुक्रवार को यहां बताया कि 17 वर्षीय युवक आदित्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। फिर कुछ लोगों के द्वारा शव को उसके घर पर पहुंचा दिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल जो भी दोषी हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा।
आदित्य की माँ सरिता देवी ने बताया कि कल देर शाम उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था, जिस पर एक व्यक्ति उनके बेटे के बारे में पूछ रहा था। इसके बाद स्कूटी सवार एक व्यक्ति आया और हमारे बेटे को लेकर चला गया। उसके बाद कुछ लोगों ने जानकारी दी कि आदित्य की हत्या कर दी गई है और शव जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रखा गया है। बाद में आदित्य के शव को घर पहुंचा दिया गया। बेटे की पीट-पीटकर (Beaten) हत्या कर दी है।
इस बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रमना रोड को जाम कर दिया। साथ ही आगजनी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।