कानपुर। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस के हत्थे एक चोर चढ़ गया और तमंचा के साथ चोरी का माल भी पकड़ा गया।
महाराजपुर थानाध्यक्ष सतीश राठौर ने बताया कि चुनाव को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सघन चेकिंग अभियान भी चल रहा है।
चेकिंग के दौरान प्रेमपुर मोड के पास फतेहपुर जनपद के औंग थाना के के ओरिया निवासी करन यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से कारतूस सहित तमंचा पाया गया।
इसके साथ ही चोरी का काफी मात्रा में सामान बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।