हमीरपुर। पिछले एक वर्ष से पत्नी के मायके से वापस न आने से क्षुब्ध युवक ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर मौदहा सीएचसी ले गए। हालत नाजुक होने पर मौदहा से सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत (suicide) घोषित कर दिया।
इंगोहटा निवासी रामजीवन सविता उर्फ मुन्ना ने बताया कि पुत्र सुनील सविता (33) की पत्नी पिछले दो वर्ष से अपने मायके से वापस नहीं आ रही है। मौजूदा समय में यह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रह रही है। सुनील ने उसे वापस लाने के भरसक प्रयास किए। परंतु वह साथ आने को राजी नहीं हुई। इसी से क्षुब्ध होकर उसने रविवार को घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया।
हालत बिगड़ने पर उसे मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
बताया कि सुनील उसका इकलौता पुत्र था। सुनील का एक पुत्र है, लेकिन उसे बहू अपने पास रखे है। इस घटना से उसका घर सूना हो गया है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक गांव में ही सैलून की दुकान चलाता था।