लखनऊ। इंस्पेक्टर काकोरी इमामबाग के रहने वाला शेष बहादुर परिवार के साथ रहता था। घरवालों के मुताबकि, वह 12 जनवरी को अपनी ससुराल रसूलपुर गया था। फिर वह 13 जनवरी को घर लौटा। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने रविवार को दम तोड़ दिया।
खून उपलब्ध करने के एवज में पैसा वसूलने वाले वाहन चालक की सेवा समाप्त
घरवालों ने किया नेत्रदान
घरवालों का कहना है कि शेष बहादुर काफी मिलनसार था। उसने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसका रहस्य बरकरार हैं। वह लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता था। इसी कारण घरवालों ने उसे नेत्रदान किए।