झांसी के प्रेमनगर क्षेत्र स्थित बिजौली में भोपाल रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मिले युवक के शव की देर शाम शिनाख्त कर ली गई। बताया जा रहा है कि प्रेम असफल होने पर युवक ने आत्महत्या की थी।
बिजौली चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 1123/5 किमी बिजौली भोपाल रेल लाइन पर मिले शव की शिनाख्त 19 वर्षीय युवराज सिंह बुंदेला पुत्र फरमान सिंह निवासी नैनागढ़ प्रेमनगर झांसी के रूप में की गई।
यह भी बताया गया कि युवराज अपने बड़े भाई की साली से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन परिवार के लोग इसके लिए राजी नहीं थे।
धीरज धर्म मित्र अरु नारआपद काल परिखिअहिं चारी : योगी
संभवतः इसी के चलते प्रेम प्रसंग में असफल रहने पर युवक ने रेल से कटकर जान दे दी। बिजौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।