फिरोजाबाद। थाना जसराना के बड़ा गांव में सोमवार को एक युवक ने फंदे से लटककर जान (Suicide) दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया जमीनी विवाद के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है।
थाना जसराना के गांव बड़ा गांव निवासी खुशबू पुत्री महावीर की शादी मैनपुरी के थाना बिछवा के गांव मधेपुरा निवासी शिवराज सिंह के साथ हुई थी। शिवराज सिंह ने बड़ा गांव स्थित ससुराल में अपने रिश्तेदारों की मदद से तीन बीघा जमीन खरीदी थी। जिस पर वह मकान बनाकर बिल्डिंग मैटेरियल का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान नगला तुरसी निवासी विरोधी पक्ष ने जमीन को लेकर विवाद खड़ा शुरू कर दिया। विवाद के चलते शनिवार को दूसरे पक्ष ने शिवराज की शिकायत कोतवाली में कर दी।
परिजनों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग की धारा में चालन किया था। सोमवार को उसने अपने नए मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी के फंदे पर अपनी जान दे दी। पति को फंदे पर लटका देख पत्नी की चीख निकल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर थाना जसराना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने घर पर आकर शिवराज के साथ अभद्रता की और धमकाया भी था।
थाना जसराना कोतवाल आजादपाल सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है युवक की फांसी पर लटकने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।