प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के विनोवा नगर मोहल्ले में दुकानदार के बेटे ने कतिपय कारणों से क्षूब्ध होकर रविवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
नैनी के एडीए काॅलोनी विनोवा नगर निवासी नितिन केसरवानी (28) पुत्र फूलचंद्र केसरवानी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। किराने की दुकान के सहारे परिवार का भरण-पोषण चलता है।
शनिवार रात परिवार के सभी लोग शादी समारोह से वापस आए और सो गए। रविवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला। नितिन को बुलाने के लिए कमरे में पहुंचे तो वह फांसी (Suicide) पर लटका हुआ दिखाई दिया।
यह देखते ही लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि परिवार के लोग आत्महत्या कारण नहीं बता सके।