लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नौकरी छूटने से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक हरदोई से ठाकुरगंज अपनी ससुराल आया था। शनिवार रात्रि वह शराब के नशे में धुत था।
थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि शक्तिनगर मल्लाही टोला निवासी श्रवण कुमार पाण्डेय ने अपनी पुत्री शिल्पा की शादी बरूआर टडिय़ांव हरदोई निवासी सुनील तिवारी से की थी। सुनील निजी क पनी में काम करता था। महामारी के दौरान सुनील की नौकरी छूट गई थी।जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगा था।
कांग्रेस नेताओं को नजरबंदी के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री का आमरण अनशन
शनिवार को वह अपनी ससुराल आया था। रात को शराब पीने के बाद वह सो गया था। रविवार सुबह शिल्पा ने देखा कि सुनील कमरे की छत पर लगे कुण्डे से फंदे से लटका रहा है। यह देख उसकी चीख निकल गई। मौके पर अन्य परिजन पहुंच गए।
परिजनों ने आनन-फानन में सुनील को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।