बांदा। गिरवां थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव में एक युवक ने पड़ोसियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से क्षुब्ध होकर बृहस्पतिवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गिरवां थाना के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हुसेनपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम युवक इमामी (20) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन गिरफ्तार
उन्होंने युवक की मां हसीना के हवाले से बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर मामूली झगड़े में पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। एसएचओ ने बताया कि युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।