प्रयागराज। कैन्ट थाना क्षेत्र के राजापुर मोहल्ले में गुरुवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कैन्ट के राजापुर निवासी नीरज पाल (26) प्राईवेट काम करके अपना खर्च चलाता था। गुरुवार की रात कतिपय कारणों क्षुब्ध होकर घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार वालों को पता चला तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कैन्ट थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर पहुंचे तो वह फांसी के फन्दे पर मिला। उसकी मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। हालांकि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।