उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में एक युवक ने पुलिस और प्रेमिका से तंग आकर रविवार को आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत सुरई घाट स्तिथ कांसीराम आवासीय कॉलोनी निवासी अजय साहू (25) ने आत्महत्या कर ली है। अजय ने मरने से पहले अपने बड़े भाई को मोबाइल पर मैसेज कर बताया कि वह सुसाइड कर रहा है। मैसेज पढ़कर जब तक उसका भाई घर पहुंचा तब तक वो वह फांसी लगा चुका था। मौके पर जब पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतारना चाहा तो घरवालों ने शव को उतारने से मना कर दिया।
लड़के के पिता ने पुलिस व प्रेमिका पर लगाए आरोप लगाते हुए बताया कि मोहल्ला चौबयाना निवासी एक लड़की से चार साल से उसके बेटे का प्रेम-प्रसंग चल रहा था व लड़की उससे करीब 4-5 लाख रुपए ले चुकी थी । कुछ दिन पहले भी अभय से लड़की ने 40 हजार रुपयों की मांग की थी। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो लड़की ने बीती 21 जुलाई को उस पर छेड़खानी का शिकायती पत्र कोतवाली में दे दिया,जिसके बाद पुलिस अभय को पकड़ ले गई व उसे पूरे दिन थाने में बैठाए रखा गया। पुलिसवालों ने उसे धमकी दी कि 50 हजार रुपए दो नहीं तो गम्भीर आरोपो में जेल भेज देंगे। बाद में 8 हजार रुपए लेकर उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया। इसी सब से तंग आकर उसने आत्महत्या की है।
हंगामा काफी बढ़ने पर अपरजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनो को शांत करते हुए मृतक का शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष यादव व सिपाही राहुल यादव को लाइन हाजिर कर दिया।