उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊँचाहार इलाके में एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी राईफ़ल से आज गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुरे वल्दी निवासी हिमालय मिश्रा के 24 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा ने अपने पिता की लाइसेंसी राईफल से खुद को गोली मार ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
आत्महत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।