Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरगाह के अंदर चादर से युवक ने लगाई फांसी

Suicide

Suicide

हरदोई। शाहबाद थाना क्षेत्र स्थित इनायतपुर में गांव के बाहर बनी उस्मान शाह दादा मियां की दरगाह के अंदर मजार पर चढ़ाई जाने वाली चादर से युवक ने फांसी (Suicide)  लगा ली। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर रही है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दरगाह की देखरेख करने वाला सख्स जब वह पहुंचा तो देखा कि भीतर दरगाह का दरवाजा बंद था। उन्होंने अंदर झांक कर देखा तो वहां एक युवक मज़ार पर चढ़ाई जाने वाली चादर से बंधा हुआ लटकता दिखाई दिया।

उन्होंने इस बारे में गांव के प्रधान और अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने दरगाह का दरवाज़ा खोला तो वहां उसी गांव का 27 वर्षीय सोनू का शव लटका हुआ मिला।

प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सोनू किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे है। सोनू ने आत्महत्या (Suicide) क्यों कि इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version