जर्मनी में एक व्यक्ति ने घर में आग लगाने से पहले पत्नी, बेटियों और सास की हत्या कर स्वयं को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि वुपर्टल शहर के पास राडाउवर्मवेल्ड में शुक्रवार को घर में आग लगने के बाद में पांच शव बरामद हुए।
कोलोन पुलिस ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “ 41 वर्षीय पिता ने पत्नी (37), बेटियों (एक और 4 वर्ष) और सास (77) की शाम पांच बजे से कुछ देर पहले चाकू मारकर हत्या कर दी।”
डफरिन अस्पताल में फॉल्स सीलिंग गिरी, बाल-बाल बची गर्भवती महिला
पुलिस को संदेह है कि हत्या-आत्महत्या का कारण असफल विवाह है।