मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर शॉप्रिक्स मॉल के पास रविवार की देर रात कैंटर (Canter) ने एक युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कैंटर चालक फरार हो गया। लोगों के इसके विरोध में जमकर हंगामा किया।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के आरके पुरम निवासी सुरेंद्र उपाध्याय रविवार की रात को अपने दो दोस्तों के साथ टीपीनगर स्थित शिवपुरम से अपने घर लौट रहे थे।
शॉप्रिक्स मॉल के पास तीनों पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच बेगमपुल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। कैंटर के नीचे कुचल कर सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सुरेंद्र के साथियों ने कैंटर का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सुरेंद्र के परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सीओ ब्रह्मपुरी बृजेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस फोर्स ने घेराबंदी करके कैंटर को परतापुर में पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। सीओ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।