Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहन की विदाई के साथ उठी भाई की अर्थी, गांव में मातम का माहौल

High Tension Line

High Tension Line

बांदा। घर में खुशियों का माहौल था, बहन की शादी में परिवार के साथ भाई भी खुश नजर आ रहा था। बारात आने से पहले भाई वैवाहिक कार्यक्रमों से सम्बंधित सभी कार्य समय से पूरा करना चाहता था। तभी एक अनहोनी हुई।

अचानक हाईटेंशन लाइन (high tension wire) की चपेट में आकर भाई बुरी तरह झुलस गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत (Death) घोषित कर दिया। इस तरह पल भर में ही खुशियां मातम में बदल गई। इसके बाद भी सभी ने नम आंखों के बीच बहन की शादी की रस्में पूरी की।

यह मार्मिक घटना बबेरू थाना क्षेत्र के पड़री गांव की है। इसी गांव में रहने वाले सुलखान सिंह की बेटी सूरजकली की सोमवार को बारात आने वाली थी। सभी लोग बारातियों के आवभगत और अन्य तैयारियों में जुटे थे। बड़ा भाई तेजराम (20) बहन की शादी में दौड़-दौड़ कर काम कर रहा था। वह चाहता था कि बरात आने से पहले सभी तैयारियां समय से पूरी हो जाएं।

अचानक परिवार मे उस समय वज्रपात हुआ। जब तेजराम हाई टेंशन लाइन (high tension wire)  की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। फिर भी परिवार के लोगों ने नम आंखों के बीच बहन की शादी की सभी रस्में पूरी की।

बहा अपनों का खून, मामूली बात पर कर दी बड़े भाई की हत्या

एक तरफ बहन की विदाई हुई तो दूसरी तरफ भाई की अर्थी उठी। इस घटना से गांव के हर शख्स की आंखें नम थी। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि करंट लगने के कारण पडरी गांव में एक युवक की मौत हो गई है। जिसके शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है।

Exit mobile version