एटा। अवागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेत में खून से लथपथ हालत में एक युवक पड़ा मिला। परिवार के लोग उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, जहां डाक्टर ने हालत चिंताजनक देखते हुए युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगला किशनसिंह निवासी वीरपाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रामवीर सिंह शनिवार को अपने खेत पर गया था। परिवार को जानकारी मिली कि रामवीर खेत पर पड़ा हुआ और उसके सिर में गोली (Shot) लगी है। भाई प्रवीण कुमार और ताऊ के पुत्र मानपाल सिंह रामवीर को खून से लथपथ हालत में अवागढ़ स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे अलीगढ़ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक फूलचन्द्र ने घटनास्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि युवक की कनपटी पर गोली लगी है। परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि नगला किशनसिंह में एक युवक की गोली लगने से मौत हुई है। परिजन जैसी तहरीर देंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं, जो गहनता से जांच पड़ताल कर रही हैं।