कानपुर। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के चुन्नीगज स्थित हैंडलूम हवेली बिल्डिंग से गिरकर शुक्रवार को एक युवक की मौत (Dies) हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच कर दी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, चुन्नीगंज स्थित हैंडलूम हवेली बिल्डिंग के पास एक युवक का शव पाया गया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि हवेली बिल्डिंग से गिरकर उसकी मौत हुई है।
हादसे की जानकारी सबसे पहले मो.फैज ने पुलिस को दी है। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि युवक को इससे पहले इस क्षेत्र में कभी देखा नहीं गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।