Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, तीन घायल

Road Accident

Road Accident

मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के गरौड़ी ग्राम निवासी एक युवक की वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बैजू बाबा आश्रम के पास ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार अन्य तीन व्यक्ति के घायल हो गए।

मऊ जनपद के दोहरी घाट निवासी सुरेश उर्फ गुड्डू (32) पुत्र हरिहर गरौड़ी ग्राम में परिवार सहित रहकर बांस के सामान बनाकर बेचने का कार्य करता है। बुधवार को गांव के ही सुरेन्द्र (25) पुत्र सादे, घोड़ा (60) पुत्र देउ व रंगीले (30) पुत्र घोड़ा निवासी गरौड़ी के साथ सोनभद्र जनपद के

रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तीनताली ग्राम से बांस खरीदने के बाद बुधवार की शाम ट्रैक्टर पर बांस लेकर अपने घर आ रहे थे। बैजू बाबा आश्रम के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। उस पर सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।

सुरेश की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय सोनभद्र से बीएचयू वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version