सुलतानपुर। नगर कोतवाली के बघराजपुर में संदिग्ध परिस्थिति में चली गोली (fired) से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के बघराजपुर निवासी उमंग कसौधन (13) शुक्रवार को मोहल्ले की एक किराना दुकान के पास मौजूद था। उसी समय दुकान से पिस्टल निकाल कर साथी देख रहे थे। पिस्टल में गोलियां मौजूद थी, जिससे यह सभी बेखबर थे।
एका-एक टिगर पर हाथ चला गया और निकली गोली उमंग के पेट में जा घुसी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।