Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर निगम की तीन मंज़िला इमारत गिरने से युवक की मौत

building collapsed

building collapsed

लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवर बैंक कॉलोनी के पीछे बनी नगर निगम की बिल्डिंग के गिरने से एक युवक की मौत हो गई।

घटना सुबह के वक्त हुई और अचानक से गिरी बिल्डिंग के नीचे वहां निवास करने वाले गौरव त्रिवेदी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे।

जिलाधिकारी को आसपास के लोगों ने बताया कि नगर निगम के आवासीय बिल्डिंग का एक हिस्सा पहले बना था और काफी पुराना हो चुका था। जिसकी ऊपर की छत अचानक से गिरी और उसमें गौरव की दबकर मौत हो गयी।

भाजपा ने अपनी कुनीतियों से जनता को निराश कर दिया : अखिलेश

कुछ मिनटों के भीतर ही विधिक न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत की एवं दु:ख व्यक्त किया। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने मलबा हटाने का कार्य शुरू किया और मलबे के नीचे दबे हुए गौरव के शव को बाहर निकाल लिया।

मौके पर ही वजीरगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

Exit mobile version