Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नदी में डूबने से युवक की मौत

Four children drowned in the pond

Four children drowned in the pond

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में ननिहाल आये युवक की मंगलवार को नदी में नहाते समय पानी में डूबने (Drowning) से मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि युवक के नदी के पानी में डूबने की जानकारी होने पर परिजन व रिश्तेदार उसे नदी से निकालकर सीएचसी बिधूना ले आये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। परिजनों युवक का बिना पोस्टमार्टम कराये शव घर वापस ले गये।

जानकारी के अनुसार मैनपुरी शहर के गोला बाजार निवासी विक्रम सिंह (22) की कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव रठगांव में ननिहाल थी। नाना मूलचन्द्र का सोमवार को निधन हो जाने के कारण विक्रम परिजनों के साथ रठगांव आया था। विक्रम मंगलवार को दिन में लगभग तीन बजे रिश्तेदारी के एक युवक के साथ रठगांव के समीप से निकली अरिन्द नदी में नहाने गया था।

नहाते समय विक्रम अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने (Drowning) लगा। विक्रम को पानी डूबता देख साथी युवक वहां से भाग गया। जब विक्रम काफी देकर तक घर न पहुंचा तो उसका भाई लक्ष्मण व मौसी बेटा शिवम खोजबीन करते हुये गांव के बहार नदी के किनारे पहंचे। जहां पर विक्रम की चप्पल आदि पड़े होने पर लक्ष्मण व शिवम ने नदी के पानी में घुसकर तलाश की। तो उन्हें विक्रम नदी के पानी में डूबा मिला। दोनों भाईयों ने मिलकर विक्रम को नदी से बाहर निकाला जिसके बाद उसे आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लेकर पहुचे। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version