Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सात फेरे लेने से पहले उठी दूल्हे की अर्थी, करंट लगने से युवक की मौत

Electrocution

Two people died due to electrocution from high tension wire

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शादी से पहले दूल्हे की करंट (Electrocution) लगने से मौत हो गई। घटना खानपुर तहसील के ओदपुर गांव की है जहां दूल्हे की मौत के बाद परिवार और दुल्हन के घर कोहराम मच गया।

रिपोर्ट के मुताबिक 27 साल का बहादुर सिंह सुबह खेत पर पानी की मोटर बंद करने गया था। मोटर में करंट (Electrocution)आने की वजह से बहादुर सिंह वहीं बेहोश हो गया और जब सुबह तक घर नहीं लौटा तो उसके भाई उसे देखने खेत में पहुंचा।

बहादुर सिंह ट्रांसफॉर्मर के पास पड़ा हुआ था जिसके बाद उसका भाई उसे तुरंत उठाकर कोटा जिले के सागोद सीएचसी लेकर गया जहां डाक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि उसकी शादी होने वाली थी और घर पर मेहमान भी पहुंच चुके थे।

बहादुर सिंह के परिजनों ने बताया कि बहादुर की शादी 22  फरवरी बुधवार को कोटा में खुशबू कुमारी मीणा नाम की युवती से होनी थी। शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन दोनों बहुत खुश थे।

दोनों घरों में शादी की जोरदार तैयारियां चल रही थी और सजावट के साथ ही निमंत्रण कार्ड भी बंट चुके थे। परिवार में बड़ा होने के कारण दूल्हा बहादुर सिंह की कई जिम्मेदारियां थी।  दूल्हे के पिता की मौत 17 साल पहले ही हो चुकी है।

सड़क दुघर्टना में छात्रा की मौत

बहादुर सिंह दसवीं तक की पढाई कर चुका था और गांव में खेती का काम कर रहा था। उसका छोटा भाई रामविलास मीणा पढाई कर रहा है। जैसे ही बहादुर की मौत की खबर मिली दूल्हे के घर मे ही नहीं पूरे गांव मे सन्नाटा पसर गया। अब गांव में बारात की जगह बहादुर सिंह की अतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

Exit mobile version