प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह एक युवक की करंट (Electrocution) की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उतरांव थाना क्षेत्र के सिठौली गांव निवासी मूलचंद का बेटा तेज बहादुर केसरवानी उर्फ साधु (24) आज सुबह पशु बाड़ा में गाय का दूध निकालने जा रहा था। उसने पशुबाड़े का दरवाजा पकड़ा दरवाजे में उतर रहे करंट (Electrocution) की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि परिजन उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।