सहारनपुर में आज एक रिसॉर्ट में गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर दौड़े और झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार रसोई गैस सिलिंडर से गैस का रिसाव होने के कारण हादसा हुआ है। मृतक के पिता ने रिसोर्ट मालिक के खिलाफ तहरीद दी है।
जानकारी के अनुसार जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित गांव चुनहैटी के पास ग्रांट रिसोर्ट है। गुरुवार सुबह रिसॉर्ट के रसोईघर में रखा गैस सिलिंडर अचानक तेज धमाके साथ फट गया।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और झुलसे युवक को अस्पताल भिजवाया। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार जालसाज गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार हादसे में एक युवक की मौत हुई है। मृतक रजनीश पुत्र रामप्रकाश उम्र 25 वर्ष, निवासी रनडोल, जबकि अनिल पुत्र शिवव्रत थाना जनकपुरी बुरी तरह से झुलस गया है। गंभीर हालत में उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
तहरीर पुलिस ने बताया कि रिसोर्ट की रसोई में गैस रिसाव के कारण हादसा हुआ है। युवक रसोई में काम करने गए थे। इसी दौरान सिलिंडर में तेज विस्फोट हो गया। मृतक रजनीश के पिता ने रिसोर्ट मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।