लखनऊ के हजरगंज इलाके में संदिग्ध हालात में युवक की मौत हो गई। मॉल कर्मी 32 आशीष कुमार साहू रविवार रात्रि घर लौटकर सो गया था, सोमवार सुबह मृत अवस्था में मिला। सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हुई है।
थाना प्रभारी हजरतगंज ने बताया कि नरही निवासी आशीष कुमार साहू गोमतीनगर इलाके में स्थित एक मॉल में नौकरी करता था। पिता अशोक के मुताबिक रविवार रात्रि लौटने के बाद आशीष ने खाना खाया और सो गया।
लोहा व्यापारी ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोमवार सुबह देर तक आशीष कमरे से बाहर नहीं निकला। इस पर पिता अशोक उसे जगाने गए, लेकिन आशीष अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजन आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।