फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबादजिले के थाना जसराना क्षेत्र में रविवार को पटीकरा नहर में एक युवक के नहाते समय डूबने (Drowned) की जानकारी मिली । पुलिस और गोताखोर टीम युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र के पटीकरा गांव में जनपद मैनपुरी निवासी शिशुभान (24) जो ग्वालियर में नौकरी करता है। छुट्टी होने के कारण तीन अन्य दोस्तों के साथ अपने चाचा की ससुराल आया हुआ था। रविवार को सभी दोस्त पटीकरा नहर में नहाने गये थे। नहाने के दौरान शिशु भान नहर में अन्दर की ओर बढ़ गया जबकि अन्य दोस्त किनारे पर ही नहाते रह गये।
दोस्तों ने शिशु भान को डूबता (Drowned) देखकर शोर मचाया जिसे सुनकर अन्य लोग भी एकत्रित हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।