Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रैक्टर से गिरकर पहिये की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के अतरौली गांव के पास रविवार को दोपहर पालेसर मशीन लगे ट्रैक्टर में बैठकर वापस लौट रहा युवक अचानक असन्तुलित होकर गिर गया। हादसे में उस पर ट्रैक्टर का पहिया चढ गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिये ट्रामा सेन्टर लेकर गये जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ गांव निवासी विजय बहादुर यादव का बेटा हिमांशु यादव (24वर्ष) ट्रैक्टर में पालेसर मशीन लगाकर गांव-गांव जाकर धान कुटाई का काम करता था। रविवार की दोपहर चालक के साथ धान कुटाई कर ट्रैक्टर में बैठकर लौट रहा था, ट्रैक्टर अतरौली गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक झटका लगने पर हिमांशु अपना सतुंलन खो बैठा और नीचे गिर पड़ा जिसके बाद ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसपर चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

10 साल की मासूम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोटे भाई की पिटाई से थी क्षुब्ध

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल हिमांशु को सीएचसी लेकर गये, जहां मौजूद डाक्टर ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। परिजन एम्बुलेंस की मदद से हिमांशु को इलाज के लिये ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

Exit mobile version