उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अयाना क्षेत्र में डीजे पर भगवान भोले नाथ के गीतों की धुनों के साथ शिव मंदिर पर कांवरियों के जल चढ़ाने जाते समय डीजे की गाड़ी एक दीवार से टकराने पर परिजनों व कांवरियों में हुए विवाद के बाद युवक ने तमंचे से फायर कर डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ जिससे वहां पर दहशत का माहौल बन गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव तिवरलालपुर में गुरूवार सुबह कांवरिया गांव के सभी शिवालयों में जल चढ़ाने जा रहे थे। रास्ते में नाचने गाने के एक गाड़ी पर डीजे भी कसवाया था। गांव में एक ट्रैक्टर को क्रास कराने के चक्कर में डीजे की गाड़ी रामू दुबे उर्फ रामजी की दीवार से टकरा गई जिससे रामू, रामू की मां व बहन और लोडर ड्राइवर अमृत पुत्र दरेश बाबू निवासी भैरवपुर के बीच बहस हो गयी।
अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और 50 कारतूस बरामद
मामला तूल पकड़ा तो रामू दुबे ने छत पर चढ़ कर तमंचे से फायर कर दिया और लोडर में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डये, थानाध्यक्ष अयाना ललित कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। माहौल तनाव पूर्ण देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी है। फायर हुआ है मामले की जांच की जा रही है।