प्रोफेशनल कोर्सेज में पढ़ाई के दौरान नौकरी लगने की खबरें आए दिन मिल जाती हैं लेकिन सामान्य पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए रोजगार बड़ी चुनौती है। ऐसे में यदि बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएसी के छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन हो जाए तो कहना ही क्या है। ऐसे छात्रों के लिए गुरुवार का दिन खास रहा।
यूपी में प्रयागराज के ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आयोजित ‘जॉब मेला’ में 346 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली। इन्हें 27 हजार रुपये महीने तक के वेतन पर अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिली है। इस मेले में 956 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं। कॉलेज के दस छात्रों को सर्वाधिक 3.25 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिली है।
रोजगार मेले में इविवि समेत सभी संघटक कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष और पीजी में अध्ययनरत मेधावियों ने हिस्सा लिया। यह मेला कॉलेज की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और मेधा ग्रुप की ओर से आयोजित किया गया।
Google बना टीचर, CBSE के 15 हजार शिक्षकों को पढ़ाएगा तकनीक का पाठ
मुख्य अतिथि डीन सीडीसी प्रो. पंकज कुमार रहे। प्राचार्य डॉ. आनंद शंकर सिंह ने छात्रों के समर्थन और प्रगति के लिए कॉलेज की नई योजनाओं और अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कर्मयोग योजना के माध्यम से छात्रों के बीच उद्यमशीलता के कौशल को प्रोत्साहित करने और विकसित करने के बारे में बात की। दिव्या पांडेय, डॉ. रचना सिंह, डॉ. अनुजा सलूजा, डॉ. हर्ष मणि, डॉ. अविनाश पांडेय, डॉ. शिवजी वर्मा, डॉ. अकाटम, डॉ. शाइस्ता इरशाद आदि मौजूद रहे।