Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PET एग्जाम देने जा रहे बाइक सवार युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Bus

बहराइच। सीतापुर हाईवे पर हरदी थाना क्षेत्र के मेथौरा के निकट शनिवार की भोर पीईटी (PET Exam) देने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

बौंडी थाना के बैरिया के बड़हिन पुरवा निवासी 25 वर्षीय सूर्य प्रकाश अपने साथी श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना के एलहवा गांव निवासी 25 वर्षीय संजय के साथ बाइक से पीईटी की परीक्षा देने सीतापुर जा रहे थे। वह बहराइच-सीतापुर हाईवे पर मेथौरा के निकट पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी।

PET एग्जाम पर सॉल्वर गैंग का साया, परीक्षा दे रहा तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पिकअप में फंसकर कुछ दूर घिसटती चली गई। इस घटना में सूर्य प्रकाश की मौके पर ही मौत गई। आसपास के लोगों ने घायल संजय को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लिया गया है। जांच की जा रही है।

Exit mobile version