Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी-बेटी की गला रेतकर हत्या करने के बाद युवक ने लगाई फांसी

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

हरदोई। हरपालपुर थानाक्षेत्र स्थित गांव खसौरा में शनिवार की रात एक युवक ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने फंदा लगाकार खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सुधीश ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र अनूप शर्मा (30) उनकी पत्नी दीपा (27) और दम्पति की छह माह की पुत्री बिट्टो का शव कमरे में पड़ा हुआ है। सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ और हरपाल थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने देखा कि दीपा और बिट्टो का शव कमरे के अंदर चारपाई पर पड़ा है, जबकि अनूप का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य को एकत्र किया।

मृतक के पिता और आसपास के लोगों ने यह बताया कि अनूप ने पत्नी व पुत्री के गले पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।

एसपी ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version