लखनऊ। पारा में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला जिससे कारण स्पष्ट हो सके फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है।
पारा पुलिस के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अहमद अली का बेटा मुमताज अंसारी 26 पारा के बादल खेड़ा में किराए पर रहता था। उसके साथ तैयब भी रहकर काम करता था। पिछले कुछ दिनों पूर्व तैयब अपने गांव गया हुआ है। मुमताज घर में अकेला था।
प्री बोर्ड परीक्षा दे रही छात्रा की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत, स्कूल में मचा हड़कंप
दरवाजा अंदर से बंद था, पड़ोसियों ने कई बार दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पड़ोसियों में पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। उसका शव लटका देख कर ।
घटना स्थल की छानबीन कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।