लखनऊ। सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में 17 वर्षीय मजदूर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी सुशान्त गोल्फ सिटी ने बताया कि ग्राम सौनाई कजेहरा निवासी 17 वर्षीय अमन कुमार रावत मजदूरी करत था। शुक्रवार को वह घर में अकेला ही था।
इसी दौरान उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शाम को लौटे परिजनों ने अमन का शव लटकता देख मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, पुलिस ने मकान मालिक को लिया हिरासत में
आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।