मीरजापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पसरहट्टा मोहल्ले में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर युवक की मौत (Suicide) हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ने किस कारणवश फांसी लगाई, फिलहाल परिजन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
शहर के पसरहट्टा निवासी पुरुषोत्तम मुड़रा (42) पुत्र जुगलकिशोर मुड़रा ने सुबह लगभग दस बजे अपने घर के बन्द कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शहर कोतवाल अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। फिलहाल परिजन का कोई आरोप नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।