Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक को बंधक बनाकर पीटा, एक गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। बंथरा इलाके के एक युवक ने पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों पर असलहे के बल पर कार से अगवा कर बंधक बनाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बंथरा इलाके के माती गांव निवासी प्रिंस कुमार उर्फ रिंकू के मुताबिक बीती 12 मार्च को इलाके के ही कासिम खेड़ा निवासी शेरा से पैसों को लेकर उसकी कहासुनी हो गई थी। उस दौरान शेरा ने बकाया 6 हजार रुपये न देने पर अगले दिन शाम तक अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

प्रिंस का कहना है कि अगले दिन शनिवार शाम करीब 8 बजे जब वह माती बाजार में सब्जी लेने गया, तो वहां अचानक स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 32 केटी 1792) से पहुंचे शेरा के दोस्त बंथरा के ही नुर्दी खेड़ा निवासी अजय यादव, यहीं के अनूप खेड़ा निवासी आशीष यादव, सरोजनीनगर के एलडीए कॉलोनी निवासी संदीप तिवारी, निगोहा के निर्मल यादव उर्फ लंबरदार और रायबरेली जिले के सरेनी थानान्तर्गत देवपुर निवासी ठाकुर बक्स सिंह ने जबरन पकड़कर मारा पीटा।

भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादा तोड़, प्रदेश को अराजकता की आग में झोंका : अखिलेश

आरोप है कि जब पीड़ित प्रिंस ने विरोध किया, तो संदीप तिवारी ने उसकी कनपटी में रिवाल्वर लगाकर उसे जबरन कार में डाल लिया और शेरा के ऑफिस उठा ले गए। जहां पर पहले से मौजूद शेरा और सभी आरोपियों ने मिलकर प्रिंस की जमकर पिटाई की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसे बकाया रकम वापस न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रिंस का कहना है कि घटना के दौरान ही इसी बीच सायरन बजाती पुलिस की गाड़ी उधर से आती दिखाई पड़ी।

जिससे सायरन की आवाज सुनकर सभी आरोपी इधर-उधर छिपने लगे। तभी मौका पाकर प्रिंस वहां से भाग निकला और घर पहुंच कर अपने भाई पिंटू को पूरी घटना की जानकारी दी। बाद में इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित प्रिंस की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version