Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंग की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Beaten

Beaten

दबंग द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने के 21 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्रकरण खोडारे थाना के गांव कुक नगर ग्रांट के मजरा दुखहरण डीह से जुड़ा है। यहां के निवासी बरसातीवर्मा के बेटे कमलेश 17 वर्ष को बीते 3 सितंबर को पड़ोस के गांव नाउ पुरवा निवासी विजय वर्मा ने एक लड़की का फोटो खींचने के आरोप में बेरहमी से पीट दिया था । तबीयत खराब होने पर परिजन प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज कराते रहे लेकिन हालत सीरियस होने पर उसे बस्ती के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता बरसाती ने बताया कि वह कानपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके बेटे ने पिटाई की बात उन्हें नहीं बताई बल्कि उसी गांव के एक अन्य युवक ने उनसे पूरी बात बताई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को दिखाया तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई।

उनका कहना है कि मेरे बेटे को विजय आधे घंटे से ऊपर तक पिटाई करते रहे। यहां तक की जब वह पिटाई करते थक जाते तो पानी मंगा कर पीते व पंखे की हवा खाते।

इस संबंध में थानाध्यक्ष खोड़ारे महेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है। उसमें चोटें आई हैं। उसी के आधार पर 304 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version