Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्थरबाजी में शामिल युवाओं को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, सर्कुलर जारी

stone pelting

stone pelting

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। पत्थरबाजी जैसी गतिविधियों में शामिल रहे युवाओं को न तो सरकारी नौकरी मिलेगी और न ही उनके पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

इस संबंध में कश्मीर सीआईडी ने सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए।

कश्मीर सीआईडी के एसएसपी ने ये सर्कुलर जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पासपोर्ट, सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति की सिक्योरिटी क्लियरेंस की रिपोर्ट तैयार की जाए, तो उस वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वो व्यक्ति पत्थरबाजी, कानून-व्यवस्था भंग करने या किसी दूसरे अपराध में शामिल न रहा हो। अगर कोई ऐसा मिलता है तो उसे सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए।

जेल में बंद राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने जब्त की 51 अश्लील फिल्में

इस सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन से भी रिपोर्ट ली जाए।इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के पास भी ऐसे लोगों की सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो और क्वाडकॉप्टर के जरिए ली गईं तस्वीरें रहती हैं, उनकी भी मदद ली जाए।

Exit mobile version