प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के कोस्फरा कला गांव में दो दिन से गायब युवक शव शनिवार रात तालाब के पास पुआल के ढेर में पाया गया। उसकी गला काटकर हत्या की गई है। हत्या की वजह आशनाई से जुड़ा हुआ है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक नाबालिक समेत दो लोगों को हिराशत में लेकर पूंछताछ कर रही है।
कोरांव के कोस्फरा कला गांव निवासी अनिल धरिकार (20 वर्ष) पुत्र अमर बहादुर दो दिन पूर्व गांव से अचानक गायब हो गया। परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे और इस सम्बन्ध में पुलिस को भी दे दिया। परिवार के लोगों ने युवक की शादी भी तय किया था। शनिवार की रात उसका शव गांव के बाहर स्थित तलाब के पास पुआल के ढेर में पाया गया। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक गांव के ही बाबू लाल उर्फ राजन पुत्र रामनाथ धरिकार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या की वजह आशनाई से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रात में ही नामजद आरोपित समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने एक युवक का शव गांव के बाहर पाया गया है। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है। परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। हत्या की वजह प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है।