उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के लालगंज इलाके में दो बाइक के बीच हुए टक्कर से एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि दो घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को लालगंज-फतेहपुर मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने 23 वर्षीय आकाश को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि लालगंज इलाके का रहने वाला आकाश सोनी अपने मित्र रामप्रताप के साथ रविवार को किसी काम के लिए घर से निकला था जबकि दूसरी बाइक सवार ने दूसरी मोटरसाइकिल पर अमनदीप अपने साथी अभिषेक सिंह के साथ लालगंज की तरफ आ रहा था और कोतवाली के निकट लालगंज फतेहपुर मुख्य मार्ग पर आमने-सामने दोनों बाइकों के बीच टक्कर हो गई।