मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में बुधवार को आधी रात के बाद चुनाव (Election) रंजिश में गांव के कुछ लोगों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों ने हंगामा किया।
जेवरी गांव में लगभग एक साल पहले हुए पंचायत चुनावों में वोट को लेकर वीरेंद्र गुर्जर का दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया था। एक पक्ष से शिवकुमार गुर्जर ग्राम प्रधान पद का उम्मीदवार था तो तो वीरेंद्र ने दूसरे पक्ष के वीर सिंह पाल को चुनाव लड़ाया था। इसे लेकर ही शिवकुमार से उनकी रंजिश चल रही थी।
बुधवार की रात को वीरेंद्र गुर्जर अपने दोस्त भूषण और सुबोध केसाथ कंकरखेड़ा बाईपास स्थित शगुन फार्म हाउस में एक शादी समारोह में गए थे। बुधवार की रात दो बजे शादी समारोह जब वीरेंद्र लौटने लगा तो कार सवार चार लोगों ने वीरेंद्र और भूषण पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस दौरान वीरेंद्र को बुरी तरह से पीटा जाने लगा। हमलावरों ने फायरिंग की तो वीरेंद्र के दोस्त भूषण और सुबोध भाग निकले। तमंचे की बट और डंडों से वीरेंद्र को बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद हमलावर भाग गए। भूषण ने रात में ही वीरेंद्र के छोटे भाई ज्ञानेंद्र को फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो वीरेंद्र खून से लथपथ पड़ा था। भूषण वहां पर गाड़ी लेकर पहुंचे और वीरेंद्र को कैलाशी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
महिला को निर्वस्त्र कर दी थर्ड डिग्री, SHO व महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड
इसके बाद वीरेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र ने कंकरखेड़ा थाने में जेवरी के ग्राम प्रधान शिवकुमार, कृष्ण उर्फ ओंकार और दो अन्य के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार दोपहर को पोस्टमार्टम के समय मेडिकल कॉलेज में लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।