बलिया। चितबड़ागांव थाना के रामपुर चित गांव में चचेरे भाईयों ने शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। जमीन के विवाद में तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या (murder) कर दी। जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामपुर चिट गांव निवासी वकील गोंड के घर दो माह पहले एक जमीन खरीदी गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि इसी जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था।
शनिवार को सुबह वकील और उनके भाई बड़क के पुत्रों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें वकील के बीस वर्षीय बेटे अमरजीत उर्फ गोलू की लाठी डंडे और लोहे के रॉड की चोट से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपित किए गए तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें धर्मेंद्र पुत्र बड़क, रामसेवक पुत्र बड़क और बड़क शामिल हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है।